बचपन की मुस्कान है हिन्दी
सपनों की उड़ान है हिन्दी
समस्याओं का समाधान है हिन्दी
बुद्धिजीवियों के मुँह पर पूर्णविराम है हिन्दी
मेरा स्वाभिमान है हिन्दी
प्रेम चन्द का गो दान है हिन्दी
राष्ट्रगान की शान है हिन्दी
भारत की पहचान है हिन्दी
बालीवुड की जान है हिन्दी
हिमालय से हिन्द महासागर तक समन्वय का सेतु है हिन्दी
गंगा जैसा वेग समुद्र कि शान्त लहर है हिन्दी
दुश्मन पर प्रहार दोस्ती का व्यवहार है हिन्दी
रावण का ज्ञान श्री राम की पहचान है हिन्दी
मेरी जान है हिन्दी राष्ट्र की स्वाभिमानी पहचान है हिन्दी
बचा लो इसको नहीं तो राख है हिन्दी
बचपन की मुस्कान है हिन्दी
सपनों की उड़ान है हिन्दी
बचपन की मुस्कान है हिन्दी
सपनों की उड़ान है हिन्दी
- अघोरी अमली सिंह
Nice ...👏
ReplyDeleteUltimate yr ,
ReplyDeleteYou are a awesome writer too....
Mind blowing 👏👏👏👏👌👍
Wahh wahh
ReplyDeleteAyushi's mom
Superb👌
ReplyDeleteआ से अनपढ़ ज्ञा से ज्ञान है हिन्दी !
ReplyDeleteसुंदर लेखन ✍️