
आत्म चिंतन खुद को जगाने को
रोगों को दूर भगाने को
अंदर का शेर जगाने को
चलो चलो चलो चलो
सूर्य नमस्कार करो
करो प्राणायाम
अनुलोम विलोम , कपाल भारती
करेगी तेरा कल्याण
बचा ले बचा ले
खुद को तू बचा ले
गिर मत बंदे खुद को तू उठा ले
मानसिकता को बदलकर
मॉसपैसियो की थकान मिटा ले
जीवन को अंतरात्मा से मिला ले
बचा ले बचा ले
खुद को तू बचाले
लेखक - अघोरी अमली सिंह
वाह क्या बात है अघोरी बाबा 💐💐
ReplyDeleteवाह क्या बात है अघोरी बाबा 💐💐
ReplyDeleteWaah Bahut Aacha li kha hai bhai
ReplyDelete