Skip to main content

शीर्षक - पानी है तो जहान है

picture source- aajtak media

शीर्षक - पानी है  तो जहान है  
देखों भैया सुनो हमाई
कब तक देबी मौसम की दुहाई
जो काल बोहताई भारी पड़ रहो
जीगर कलेजा अपनों बर रहो
सूखो पड़ो जो अपनों जग मानस
कहूँ और जावे को मन नाहि
बड़े बड़े बोल बोल गए नेता
सबरे पापड़ तोल गए जेता
कछु समझ अब और ना आ रहो
कोनू राह नजर ना आ रई
आत्मा सूखत ही जा रई
दूर दूर  तक ना बदली छाई
कैसे हो है ई बार बिवाई
जो बात बी दिमाग खा रई
पानी के लाने भी हो रही लड़ाई
कौनू धरे है कट्टा बैठो
कौनू लए तलवार
जो नीर के चक्कर में
अब होने का आर पार,
रूको भैया सुनो हमाई
बिन पानी है सब बेकार
समय रहे समझलो
जल्दी नहीं अपने
चल पड़े बा पार
सब कछु हो जाने बेकार
सूखो पड़ो जो पीपल अपनों
झड पड़ो है जंगल सारो
तानिक तो करो विचार
अघोरी अमली करे जन जन से यही पुकार तानिक करो विचार
-अघोरी अमली सिंह
#amliphilosophy
#bundeli

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्यार का मानसून सत्र भाग -१

आज की शाम  ठंडी ठंडी हवा चल रही थी  मैंने अपनी कुछ  किताबों  को टेबल पर रख  किताब के पनो को पलटना शुरू कर दिया  दिमाग का जंग धीरे धीरे साफ़ हो  रहा  था  की  अचानक तेज़ हवा के झोंके के  साथ  बारिश की बूंदो ने कमरे मे दस्तक दी  खिड़की की और बढ़ा  तो  लगा यह मानसून  धरती की  तपिस  मिटा  रहा है  पहाड़ों पर बिजली का चमकना सोने पे सुहागा सा प्रतीत हो रहा है  जैसे ही  तुम अपनी छत पर आ कर  बरसात का लुफ्त उठा रही  हो  ऐसा लग रहा जैसे किसी ने खाली पड़े गिलास को  शराब से भर दिया हो  नशा तुम्हारा इन  घने बादलों को दिल  खोल  के बरसने को मजबूर कर रहा हो  मानों देवलोक से कोई  उपहार तुम्हरे लिए आ रहा  हो       तुम्हरे कदम मेरी छत की ओर बढ़ना  कुछ अनसुलझे प्रश्नों के जवाव से महसूस हो रहे है  यह भीगा हुआ जिस्म भीषण बाणो सा  दिल पे प्रहार कर रहा है  तुम जो स्पर्श दर स्पर्श  कर  रह...

बचा ले खुद को योग पर आधारित कविता - अघोरी अमली सिंह

कुछ करों अब खुद को बचाने कों आत्म चिंतन खुद को जगाने को रोगों को दूर भगाने को अंदर का शेर जगाने को चलो चलो चलो चलो सूर्य नमस्कार करो करो प्राणायाम अनुलोम विलोम , कपाल भारती करेगी तेरा कल्याण बचा ले बचा ले खुद को तू बचा ले गिर मत बंदे खुद को तू उठा ले मानसिकता को बदलकर मॉसपैसियो की थकान मिटा ले जीवन को अंतरात्मा से मिला ले बचा ले बचा ले  खुद को तू बचाले  लेखक - अघोरी अमली सिंह

शीर्षक - खानाबदोशी - अघोरी अमली सिंह

     शीर्षक - खानाबदोशी एक जगह ज्यादा रूका नहीं जाता  यह दिल अब खानाबदोश हो गया है हर किसी पर फिसलता नही है फिर भी ना जाने किस आस ने दिल और दिमाग में बवंडर मचा रखा गावों से शहर शहर से गांव पंगडडी के रास्ते से रेलमार्ग के रास्ते तक घूमता रहता है, गिले में शिकवे में खुद से ही गुफ्तगू करता है यह दिल अब खानाबदोश हो गया है एक जगह ज्यादा रूकता नहीं जाता पत्रकारिता मे डिग्री की है पर खोजी पत्रकार नहीं मेरे ऊपर किसी कंपनी का कोई अधिकार नहीं आज यहाँ हूँ कल वहाँ परसों का कोई ठिकाना नहीं अगर यह दुनिया बेगानी है पर मैं अब्ब्दुला दीवाना नहीं खोजी नहीं पत्रकार नहीं मन मौजी कह देना क्योंकि एक जगह ज्यादा रूका नहीं जाता  यह दिल अब खानाबदोश हो गया है लेखक - अघोरी अमली सिंह #amliphilosphy